Home English Articles हिंसक तत्वों पर अंकुश लगा मेघालय के हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे...

हिंसक तत्वों पर अंकुश लगा मेघालय के हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार – मिलिंद परांडे

0
SHARE

नई दिल्ली. मेघालय की राजधानी शिलांग में 28 अक्तूबर, 2022 को हिंसा का जो नंगा नाच हुआ, वह घोर निंदनीय है. फेडरेशन ऑफ खासी, जयंतिया और गारो पीपल (FKJGP) द्वारा कथित बेरोजगारी के विरोध में निकाला गया प्रदर्शन जिस प्रकार उग्र और हिंसक भीड़ में बदल गया, वह मेघालय सरकार या केंद्र सरकार के लिए ही नहीं, अपितु संपूर्ण देश के लिए चिंता का विषय है. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने सरकार से मांग की कि हिंसा व अलगाववादी मार्ग के वाहक संगठनों पर कठोर कार्यवाही कर निरपराध व शांतिपूर्ण हिन्दू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ ही हिंसक लोगों को खाद-पानी देने वाले सेक्युलर विरादरी के राजनीतिक संगठनों पर भी अंकुश लगाया जाए.

उन्होंने कहा कि अनियंत्रित हिंसा करने के अलावा उन्मादी भीड़ द्वारा जिस प्रकार के राजनीतिक व राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जा रहे थे, उससे स्पष्ट होता है कि इस कथित आंदोलन के पीछे किन शक्तियों की प्रेरणा है. ऐसा लगता है कि मेघालय और भारत का हताश विपक्ष मेघालय के युवाओं के एक वर्ग को भ्रमित कर हिंसा के मार्ग पर जाने के लिए प्रेरित कर रहा है. FKJGP के अध्यक्ष डंडी खोसगिंट ने हिंसा पर दिखावटी चिंता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यह हिंसक प्रदर्शन तो केवल शुरुआत है. शायद उनकी रूचि समाधान में नहीं अपितु, हिंसा द्वारा संपूर्ण मेघालय के शांतिप्रिय समाज को आतंकित कर अपने आकाओं के भारत विरोधी एजेंडे को पूरा करने में है. वहां के प्रशासन की अकर्मण्यता ने आग में घी का काम किया है.

विहिप महामंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अराष्ट्रीय तत्वों के संकेत पर चल रही इस प्रकार की हिंसा का मेघालय के विकास पर भी दुष्परिणाम दिखाई दे रहा है. मेघालय की आय का मुख्य आधार पर्यटन है. जिसमें भारी कमी आई है. व्यवसायिक गतिविधियां ठप हो गई हैं. व्यापारी व उद्योगपति अपने संस्थानों को खोल नहीं पा रहे हैं. पुलिस की अकर्मण्यता के कारण लोग अपने घरों में दुबकने के लिए विवश हैं. पिछले कुछ वर्षों में, शांतिप्रिय लोग बडी संख्या में पलायन कर चुके हैं.

मिलिंद परांडे ने मेघालय के युवाओं से भी आग्रह किया कि लोकतंत्र में हर समस्या का समाधान चर्चा से निकलता है, हिंसा से नहीं. हिंसा ना तो मेघालय के हित में है और ना ही वहां के युवाओं के. उन्हें अपनी शक्ति का प्रयोग अलगाववादी या हिंसक तत्वों के हाथ में खेल कर उनके निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए नहीं अपितु, अपने विकास के लिए करना चाहिए.

विहिप ने मेघालय सरकार व केंद्र सरकार से मांग की कि वे हिंसक तत्वों के विरुद्ध कठोरता से कार्यवाही कर वहां के शांतिप्रिय जनजातीय व गैर जनजातीय हिन्दू समाज को मेघालय के विकास में अपना योगदान देने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेंगे. हिंसा अलगाववादियों का तो एजेंडा हो सकता है, अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति सजग युवा शक्ति का नहीं. इस समय देश, विकास के मार्ग पर द्रुत गति से चल रहा है. विहिप का मानना है कि विकास की इस धारा में शामिल होकर ही अपना विकास किया जा सकता है, इससे अलग होकर नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here